Monday, December 23, 2024

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो.गौरव वल्लभ ने कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया,राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखा पत्र

Must read

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो.गौरव वल्लभ ने कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।

उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को एक पत्र लिखा है उसमें कहा है कि कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है,उसमें मैं ख़ुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा.मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता.इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहाहूं।

उन्होंने कहा कि मैं भावुक हूं, मन व्यथित है और बहुत कुछ कहना चाहता हूं लेकिन भावनाएं आहत नहीं करना चाहता। उन्होंने कहा कि पार्टी नए आइडिया के साथ युवाओं के साथ एडजस्ट नहीं कर पा रही है। पार्टी का ग्राउंड लेवल कनेक्ट पूरी तरह टूट चुका है। जिसके कारण न तो पार्टी सत्ता में आ पा रही और ना ही मजबूत विपक्ष की भूमिका निभा पा रही है।

कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. गौरव वल्लभ ने कहा कि राम मंदिर पर कांग्रेस पार्टी के स्टैंड से क्षुब्ध हूं। पार्टी हिन्दू विरोधी नजर आ रही है। एक खास धर्म का हिमायती होने का भ्रामक संदेश दे रही है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article