
नई दिल्ली में खेले गए अखिल भारतीय सिविल सेवा क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में कप्तान राष्ट्रदीप की अगुवाई में राजस्थान टीम ने दिल्ली को एक रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हराकर इतिहास रच दिया है। दिल्ली की रीजनल बोर्ड की टीम जिसमें पूर्व भारतीय खिलाड़ी परविंदर अवना एवं आई पी एल खिलाड़ी शशांक वशिष्ठ भी इस टीम का हिस्सा थे राजस्थान टीम ने भारत नगर स्टेडियम नई दिल्ली में खेले गए फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए। जिसमें शाकिर खान के 73, अजय बेनीवाल ने 55, एवं राजू जोशी के 44 रनों का योगदान दिया। वहीं आपको बतादे की वही दिल्ली टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 229 रन ही बना सकी और 5 रन से राजस्थान टीम ने इस फाइनल मुकाबले को जीत लिया ।

इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अजय बेनिवाल को चुना गया जिन्होंने प्रतियोगिता में 400 रन बनाए इसके साथ ही कप्तान राष्ट्रदीप यादव ने भी प्रतियोगिता में 10 विकेट लिए। कप्तान राष्ट्रदीप यादव के नेतृत्व में पहली बार राजस्थान ने फाइनल्स का खिताब जीतकर इतिहास रचा है शासन सचिव श्री के.के. पाठक ने टीम को विजेता बनने पर बधाई दी।