राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने नागौर जिले के कुचेरा में अजमेर डिस्कॉम के तकनीकी सहायक कनिष्ठ अभियंता जय प्रकाश को आज 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक डाॅ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो में शिकायत दी कि उसके थ्री फेज कनेक्शन की फाइल पास करवाने की एवज में कनिष्ठ अभियंता जय प्रकाश द्वारा 30 हजार रुपये की मांग की जा रही है।
ब्यूरो टीम द्वारा शिकायत का सत्यापन करवाने के बाद शनिवार को कार्रवाई करते हुए आरोपी कनिष्ठ अभियंता जय प्रकाश को परिवादी से 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।