Home राजनीति अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस-2024 को लेकर उपमुख्यमंत्री डॉ.प्रेम चंद बैरवा ने लिया तैयारियों का जायजा

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस-2024 को लेकर उपमुख्यमंत्री डॉ.प्रेम चंद बैरवा ने लिया तैयारियों का जायजा

0

21 जून को स्वयं एवं समाज के लिए योग थीम पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 10 वीं बार अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। 

राजस्थान में आयुर्वेद विभाग के तत्वावधान में राज्यपाल कलराज मिश्र,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री एवं आयुष मंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा की उपस्थिति में सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में योगाभ्यास का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 

कार्यक्रम की तैयारियों को आयुर्वेद विभाग की विभिन्न टीमों द्वारा अंतिम रूप दिया गया।उपमुख्यमंत्री एवं आयुष मंत्री डॉ.प्रेमचन्द बैरवा द्वारा आज तैयारियों का अवलोकन किया गया।जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित,अतिरिक्त जिला कलक्टर सुमन पंवार,आयुर्वेद विभाग की शासन सचिव पूनम,संयुक्त शासन सचिव कैलाश चन्द यादव,उप शासन सचिव सावन कुमार चायल,निदेशक डॉ. आनन्द कुमार शर्मा,अतिरिक्त निदेशक प्रशासनद्ध मेघना चौधरी,नोडल अधिकारी डॉ.सीतेश्वर प्रसाद भारद्वाज ने तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

निदेशक डॉ.आनन्द कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य मंत्रीमण्डल एवं विधानसभा सदस्यगणों, जनप्रतिनिधियों,पार्षदगणों, प्रशासनिक अधिकारियों, मीडियाकर्मियों,विभिन्न स्वयंसेवी योग संस्थानों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here