दौसा वांछित एवं अपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों की धर पकड़ के लिए जिला पुलिस द्वारा दो दिवसीय अभियान चलाया गया। जिले के 620 पुलिसकर्मियों की 124 टीमों द्वारा एक साथ 900 स्थानों पर दबिश देकर 246 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी वन्दिता राणा ने बताया कि आईजी जयपुर रेंज उमेश चंद्र दत्ता के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव के मध्य नजर जिले में सक्रिय अपराधियों की धर पकड़ के लिए एडिशनल एसपी बजरंग सिंह, रामचंद्र सिंह व शंकर लाल मीणा के निर्देशन में सर्किल स्तर पर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। दो दिन चली यह कार्रवाई सुव्यवस्थित और गोपनीय तरीके से की गई ताकि अपराधी एक दूसरे को सतर्क ना कर सके व सूचना लीक न हो। संपूर्ण अभियान में 620 के लगभग पुलिस बल ने अपराधियों के 900 ठिकानों पर एक साथ दबिश देकर 246 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी राणा ने बताया कि इस छापामारी में दौसा जिले के प्रकरणों में वांछित स्थाई वारंटी, पीओ, 299 सीआरपीसी में वांछित एवं गिरफ्तारी वारंटी में वांछित कुल 203 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जबकि राजस्थान के अन्य जिलों जयपुर ग्रामीण, जयपुर दक्षिण, अलवर, भिवाडी, बारां, भीलवाड़ा, करौली, कोटा शहर व टोंक के प्रकरणों में वांछित 42 अपराधियों तथा मध्य प्रदेश राज्य के 1 अपराधी को गिरफ्तार कर संबंधित थाना को सुपुर्द किया है।
लंबे समय से फरार पांच स्थाई वारंटी भी चढ़े पुलिस के हत्थे
अभियान में गिरफ्तार किए गए स्थाई वारंटियों में पांच लंबे समय से वांछित थे। इनमें घनश्याम सिंह पुत्र जग्गू सिंह निवासी पीपलखेड़ा थाना बालाहेड़ी साल 2003 से, गिर्राज प्रसाद पुत्र रामकुवांर मीणा निवासी ठीकरिया थाना नागल राजावतान व कालूराम गुर्जर पुत्र मूलचंद निवासी जतपुर गुजरान थाना कोतवाली जिला दोसा साल 2019 से तथा जितेंद्र पुत्र शंकर लाल निवासी डाकौतों का मोहल्ला थाना मालपुरा गेट जिला जयपुर साल 2020 से वांछित है। दिनेश खींची पुत्र बाबूलाल निवासी बालाहेडी थाना महवा जिला दौसा साल 2013 से मध्य प्रदेश से वांछित है।