Home राजनीति अविश्वास प्रस्ताव के दौरान प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द करने और गलत व्यवहार करने के मामले को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन को किया निलंबित

अविश्वास प्रस्ताव के दौरान प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द करने और गलत व्यवहार करने के मामले को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन को किया निलंबित

0

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस के नेता अधीर रंजन द्वारा प्रधानमंत्री पर छींटाकशी करने और गलत व्यवहार करने के मामले को लेकर संसदीय कार्य मंत्री  प्रहलाद जोशी द्वारा निलंबन करने के प्रस्ताव को विपक्ष की गैरमौजूदगी में स्वीकार किया गया।

संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने यह प्रस्ताव रखा और उसे तत्काल स्वीकार कर लिया गया। इसी के साथ लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें निलंबित करने की बात कही। इसके बाद इस मामले को लोकसभा प्रवर समिति को सौंपने का निर्णय किया गया। इसके साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्रवाई 11 अगस्त शुक्रवार 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here