Sunday, October 13, 2024

आईएएस अधिकारी बनकर सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी, दो आरोपी जयपुर से गिरफ्तार

Must read

झालावाड़ जिले की भवानी मंडी थाना पुलिस की टीम ने बड़ी सफलता हासिल कर सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो आरोपियों को जयपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके हैं।     

एचपी ऋचा तोमर ने बताया कि घटना के संबंध में गरीब नवाज कॉलोनी निवासी रुबीना पत्नी अमजद खान द्वारा रिपोर्ट दी गई थी। जिसमें बताया गया कि वह शिक्षित बेरोजगार थी। इसी दौरान उसका जयपुर निवासी लक्ष्मण प्रसाद से संपर्क स्थापित हुआ। जिसे खुद को राजस्थान सरकार में सचिव होना बताया। लक्ष्मण प्रसाद ने उसे डॉ आरिफ पठान व मंजूलता उर्फ शमा परवीन से मिलाया। उसने आरिफ को आईएएस व मंजुलता को एसडीएम बताया। इन्होंने इनकम टैक्स विभाग में लिपिक या सब इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर उससे 62 लाख रुपए ले लिए। पैसे लेने के बाद इनसे संपर्क किया तो कोई जवाब नहीं दिया। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।       

घटना की गंभीरता को देख एसपी तोमर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन एवं सीओ मनोज गुप्ता के सुपरविजन तथा एसएचओ भवानी मंडी रमेश चंद्र के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा आरोपी आरिफ (43) निवासी थाना अंबा माता जिला उदयपुर हाल अमन रेजिडेंसी संजय नगर झोटवाड़ा एवं लक्ष्मण प्रसाद (33) निवासी थाना रूपवास जिला भरतपुर हाल थाना महेश नगर जिला जयपुर शहर को गिरफ्तार किया है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article