
आज अरुण बगड़िया ,प्रबंध निदेशक, बेस्ट कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड लुहाड़िया टॉवर में ब्लड डोनेशन कैंप में आज महाराजा सूरजमल फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी ओमकार सिंह नरवत ने ब्लड डोनेशन किया , ओर विशाल रक्तदान शिविर में ओमप्रकाश गोरा व मुकेश वर्मा ओर मोहन बगड़िया व इंद्र सिंह भाटी व जितेंद्र यादव ओर समस्त बेस्ट कैपिटल परिवार ने शिरकत की एवं रक्त दान दाताओं का उत्साह वर्धन किया।
आपका एक दान किसी जरूरतमंद के लिए जीवन रेखा हो सकता है।