Home करियर “आओ हम सब मानवता का सम्मान करें, रक्तदान करके जीवन दान करें..”

“आओ हम सब मानवता का सम्मान करें, रक्तदान करके जीवन दान करें..”

0
“आओ हम सब मानवता का सम्मान करें, रक्तदान करके जीवन दान करें..”

आज अरुण बगड़िया ,प्रबंध निदेशक, बेस्ट कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड लुहाड़िया टॉवर में ब्लड डोनेशन कैंप में आज महाराजा सूरजमल फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी ओमकार सिंह नरवत ने ब्लड डोनेशन किया , ओर विशाल रक्तदान शिविर में ओमप्रकाश गोरा व मुकेश वर्मा ओर मोहन बगड़िया व इंद्र सिंह भाटी व जितेंद्र यादव ओर समस्त बेस्ट कैपिटल परिवार ने शिरकत की एवं रक्त दान दाताओं का उत्साह वर्धन किया।

आपका एक दान किसी जरूरतमंद के लिए जीवन रेखा हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here