Kumar Vishwas On Arvind Kejriwal Defeat: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप पार्टी को हार का मुँह देखना पड़ा हैं और इस हार के बाद कभी आप पार्टी के साथ रहने वाले और आप से सांसद रहे और कवि कुमार विश्वास ने विधानसभा की करारी हार के बाद अपने अंदाज में महाभारत के दुर्योधन का ज़िक्र कर दिया। और एक तीख कटाक्ष करके
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में आम आदमी पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जैसे दिग्गज भी चुनाव हार गए हैं। दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिवी करारी शिकस्त पर केजरीवाल के पुराने साथी रहे कुमार विश्वास की भी प्रतिक्रिया आई है। एक समय में केजरीवाल के करीबी रहे और आज उनके धुर विरोधी मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इस हार पर महाभारत के दुर्योधन का जिक्र करते हुए तीखा कटाक्ष करते हुए कहा की सत्य की जीत हुई हैं और मैं जीत से बहुत खुश हूँ।
अरविंद केजरीवाल की हार को लेकर उन्होंने यहां तक कह दिया कि आज न्याय हुआ है। वहीं, मनीष सिसोदिया की हार पर उनकी प्रतिक्रिया अलग थी। कुमार विश्वास ने बताया कि मनीष सिसोदिया की हार की खबर सुनकर उनकी पत्नी रोने लगीं।
कुमार विश्वास ने कहा “मैं भाजपा को जीत के लिए बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे दिल्ली के लोगों के लिए काम करेंगे। मुझे ऐसे व्यक्ति से कोई सहानुभूति नहीं है जिसने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया। दिल्ली अब उससे मुक्त हो चुकी है। उसने उन सपनों का इस्तेमाल अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए किया। आज न्याय हुआ है। जब हमें जंगपुरा से मनीष सिसोदिया के हारने की खबर मिली तो मेरी पत्नी जो गैर-राजनीतिक हैं, रो पड़ीं।