Tuesday, December 24, 2024

आम जनता को डाक विभाग की सेवाएं से जोड़ने के लिए विशेष BO लेवल कैम्प का आयोजन

Must read

परिमण्डलीय कार्यालय के आदेशों और मण्डलीय कार्यालय के निर्देशन में आज बीलवा ग्राम पंचायत भवन में आम जनता को डाक विभाग की सेवाएं से जोड़ने के लिए विशेष BO लेवल कैम्प का आयोजन किया गया।इस आयोजित विशेष शिविर में डाक विभाग की सभी बचत योजनाओं ग्रामीण डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि योजना, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, टाटा ग्रुप द्वारा ग्रुप एक्सीडेंटल बीमा के साथ-साथ सीईएलसी आधारित सेवाएं आधार में मोबाइल नम्बर अपडेशन, आधार लिंक के जरिये AEPS भुगतान, UPI आधारित डिजिटल भुगतान तथा आधार नामांकन व संशोधन संबंधी जानकारी /सेवाएं शिविर में दी गई।
शिविर मे जयपुर पूर्व उप मण्डल प्रभारी बी.एल. वर्मा, डाक सहायक मोहित, सुप्रीम जैन सिस्टम मैनेजर, खुशबु शर्मा, (GDS) शाखा डाकपाल विष्णु और सहायक शाखा डाकपाल संतोष मीणा ने अपनी सेवाएं दी ।कैंप में कुल 20 नए डाक बचत खाते, 21 नये नामांकन /आधार अपडेट किये गये।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article