Home राजनीति आयकर विभाग की टीम की जांच में गणपति प्लाजा के रोयरा सेफ्टी वॉलेट्स लॉकर्स से निकाला 75 लाख,मलिक का पता नहीं

आयकर विभाग की टीम की जांच में गणपति प्लाजा के रोयरा सेफ्टी वॉलेट्स लॉकर्स से निकाला 75 लाख,मलिक का पता नहीं

0

आयकर विभाग की टीम को शुक्रवार को गणपति प्लाजा के रोयरा सेफ्टी वॉलेट्स लॉकर्स से 75 लाख रुपए नकद रुपया मिला है। आयकर विभाग की टीम  29 अक्टूबर से इस लॉकर के मालिक की तलाश कर रही थी। 12 दिन बाद भी कोई जिम्मेदार सामने नहीं आया। यह लॉकर किसका है। इस मामले को लेकर लॉकर एजेंसी के मालिक से भी पूछताछ की गई। उनकी ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद शुक्रवार को आयकर विभाग की टीम कटर लेकर गणपति प्लाजा स्थित रोयरा सेफ्टी वॉलेट्स में पहुंची। लॉकर को कटर से काटकर पैसा निकाला।

जयपुर के गणपति प्लाजा में बने लॉकर्स की आयकर अधिकारी लगातार जांच कर रहे हैं। 29 अक्टूबर शनिवार को सर्च के दौरान एक लॉकर से आयकर के अधिकारियों को साढ़े 4 किलो सोना मिला था। जो रूई की चादर में लपेटा हुआ था।  ऐसे कई लॉकर हैं, जिनकी जानकारी लॉकर कंपनी के मालिक को नहीं हैं। वह जांच में आईटी के अधिकारियों का सहयोग भी नहीं कर रहे हैं। यही कारण है कि अब आयकर विभाग की टीम ने लॉकर को काट कर पैसा निकालने में लगी है। सुरक्षा और पारदर्शिता दो देखते हुए लॉकर काटने और नोट निकालने से काउंट करने तक की वीडियो ग्राफी कराई गई।

भाजपा के सांसद और सवाई माधोपुर के प्रत्याशी डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के आरोपों के बाद जयपुर में गणपति प्लाजा के लॉकर्स की जांच जारी शुरू हुई थी। यहां स्थित रोयरा सेफ्टी वॉलेट्स में आयकर विभाग के अधिकारी जांच में जुटे हैं। आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक करीब 763 लॉकर की जांच की जा चुकी हैं। अभी 337 लॉकरों की जांच करना बाकी हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here