आयकर विभाग की बड़ी कार्यवाही, सीकर मे आयकर ने रविवार को की थी प्रिंस कोचिंग इंस्टिट्यूट पर छापेमारी, कार्यवाही मे बड़ी राशि मिली,कई करोड़ की मिली विभाग को नकद राशि, नोटों को गिनने के लिए आयी 6 नोटों की मशीन,कलाम कोचिंग इंस्टिट्यूट पर भी ईडी की छापेमारी, अभी विभाग की जांच हैं जारी , हो सकते हैं बड़े खुलासे, कॉंग्रेस से जुड़े कुछ नेताओ मे मचा हड़कंप
आयकर विभाग की एक टीम ने बीते रविवार को सीकर में बड़ी कार्यवाही की। ये कार्यवाही सीकर में प्रिंस कोचिंग इंस्टिट्यूट पर की गई। 6 अगस्त को सीकर में आयकर की टीम ने प्रिंस कोचिंग इंस्टिट्यूट पर छापेमारी की थी जिसमें बड़ी तादाद में नगद राशि मिलने की बात सामने आई है। राशि इतनी बड़ी थी कि ईडी को नोटों की गिनती करने के लिए 6 नोट गिनने की मशीनें मंगवानी पड़ी। आयकर विभाग के सूत्रों का कहना है कि इस अकेले संस्थान से अपुष्ट समाचारों के मुताबिक 30 करोड़ की राशि मिलने की बात सामने आ रही है। प्रिंस कोचिंग इंस्टिट्यूट के सीकर में आधा दर्जन से अधिक सेंटर चल रहे हैं जहां पर स्कूल, डिग्री कॉलेज और अन्य संस्थान चल रहे हैं। ईडी ने सोमवार को नवलगढ़ रोड पर स्थित कलाम कोचिंग संस्थान में कार्रवाई की । ईडी के अधिकारी 3 गाड़ियों में इस कोचिंग इंस्टिट्यूट पर पहुंचे और पूरा परिसर अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। विभाग ने हालांकि अभी तक यह खुलासा नहीं किया गया है कि वहां पर ईडी को क्या कुछ मिला है। ऐसी भी सूचना है कि जयपुर में भी कलाम कोचिंग इंस्टिट्यूट पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है। फिलहाल यह कहना संभव नहीं लग रहा कि इस मामले में कौन-कौन से लोग ओर कौन-कौनसी कोचिंग इंस्टीट्यूट इससे जुड़े हुए हैं। ऐसी भी खबरें हैं कि आयकर विभाग की इस कार्यवाही से कांग्रेस नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं दूसरी ओर भाजपा के नेताओं ने आरोप लगाना शुरू कर दिए हैं कि रीट पेपर लीक के मामले में इस संस्था का नाम सबसे ज्यादा सामने आ रहा था।