राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक आचार्य, लाइब्रेरियन और पीटीआई प्रतियोगी परीक्षा-2023 (कॉलेज शिक्षा विभाग) के ऐच्छिक विषयों का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि कॉलेज लेक्चरर भर्ती के 42 ऐच्छिक विषयों के प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्रश्न-पत्रों की परीक्षा 17 मार्च से 2 जून तक कराई जाएगी।
यों चलेगी परीक्षा (आयोग के अनुसार)
हिंदी, स्कल्चपर-17 मार्च
लाइब्रेरी साइंस, लॉ, जियोलॉजी, पेंटिंग, पंजाबी, संगीत (तबला), संगीत (वायलेन), मिलिट्री साइंस, म्यूजियोलॉजी, संगीत वाद्य (सितार), सिंधी, जैनोलॉजी, गारमेंट प्रॉडक्शन-31 मार्च
राजनीति विज्ञान-16 मई
इतिहास-17 मई
भूगोल-18 मई
फिजिक्स, संस्कृत, लोक प्रशासन-19 मई
एबीएसटी, बॉटनी, ड्राइंग-पेंटिंग-20 मई
अंग्रेजी, जूलॉजी-21 मई
केमिस्ट्री, राजस्थानी, उर्दू, संगीत (वोकल)-22 मई
गणित, ईएएफएम, एप्लाइड आर्ट-23 मई
लाइब्रेरियन-24 मई
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन-28 मई
अर्थशास्त्र-29 मई
समाजशास्त्र-30 मई
पीटीआई-31 मई
साइकोलॉजी, आर्ट हिस्ट्री-1 जून
होमसाइंस, फिलॉसोफी-2 जून
सोसायटी नियमों में कृषि विषयों की परीक्षा सहायक आचार्य कृषि (हॉर्टीकल्चर, इंजीनियरिंग, सॉइल साइंस, अर्थशास्त्र),एग्रीकल्चर (प्लांट पैथेलॉजी) एग्रीकल्चर (लाइव स्टॉक), एग्रीकल्चर एंटेमॉलोजी एग्रीकल्चर (एनिमल हस्बेंड्री-डेयरी साइंस) एग्रीकल्चर एग्रोनॉमी विषयों की परीक्षा सोसायटी नियमों के तहत कराई जाएगी।