ईडी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के दोनों बेटों को नोटिस जारी कर दिल्ली में पूछताछ के लिए तलब किया है।
ईडी ने नोटिस जारी कर डोटासरा के बड़े बेटेअभिलाष डोटासरा को 7 नवंबर को औरअकाउंट्स ऑफीसर अविनाश डोटासरा को 8 नवंबर को पूछताछ के लिए मुख्यालय बुलाया है। ईडी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा को दोनों बेटों के माध्यम से शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है।
ईडी ने सेकंड ग्रेड पेपर लीक मामले में कलाम कोचिंग इंस्टिट्यूट की जांच की थी। इस जांच में कोचिंग इंस्टिट्यूट की संचालिका का मोबाइल जप्त किया था।बच्चों की पूछताछ में भी कुछ तथ्य ईडी को मिले थे। उसी के बाद ईडी नेगोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर और सीकर के निवास पर छापेमारी की थी।