Home राज्य उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले पांच पुलिसकर्मियों को “कानिस्टेबल ऑफ दी मंथ’ के अवार्ड से सम्मानित

उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले पांच पुलिसकर्मियों को “कानिस्टेबल ऑफ दी मंथ’ के अवार्ड से सम्मानित

0

जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने मार्च 2024 से पुलिस आयुक्तालय के सभी जिलों एवं यातायात में उत्कृष्ट, सराहनीय, मेहनत, लगन एवं समर्पण से कार्य करने वाले पांच पुलिसकर्मियों को “कानिस्टेबल ऑफ दी मंथ” का अवार्ड देने की पहल की थी। इसी कम में मंगलवार को पुलिस आयुक्तालय में अप्रैल माह में सर्वश्रेष्ठ कार्य हेतु चिन्हित पांच कार्मिकों को अवार्ड से सम्मानित किया गया।

बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस का ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास अपराधियों में भय की भावना जनता में साकार हो इसके लिए जयपुर पुलिस लगातार प्रयासरत् है। उन्होंने बताया कि कानिस्टेबल ऑफ दी मंथ पुरस्कार से पुलिसकर्मियों के मनोबल में बढोतरी के साथ-साथ पुलिसकर्मी बेहतर व सराहनीय कार्य करने के प्रेरित होंगे।

जिला दक्षिण के अप्रैल माह 2024 के कानिस्टेबल ऑफ दी मंथ का पुरस्कार मुकेश पुलिस थाना विधायकपुरी के द्वारा अज्ञात मृतक की शिनाख्त व मुल्जिम की गिरफ्तारी करवाने में सराहनीय कार्य करने के लिए, जिला पश्चिम के कोमल सिंह जिला विशेष टीम जयपुर (पश्चिम) के द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक व अफीम बरामद करवाकर तस्करों को गिरफ्तार करवाने में सराहनीय कार्य किया। जिला उत्तर के हरिओम पुलिस थाना विधाधरनगर के द्वारा अज्ञात मुल्जिमानों के द्वारा गाडी से पर्स चुराने की घटना को अन्जाम देकर भागने वाले आरोपी का पीछा कर पकड़कर थाने के सुपुर्द किया तथा अन्य दो मुल्जिमों का हुलिया बताने का विशेष योगदान दिया।

जिला पूर्व के भूपेन्द्र सिंह कार्यालय विशेष साईबर अनुसंधान ईकाई, पूर्व जयपुर के द्वारा परिवादी के साथ साईबर ठगी होने पर कड़ी मेहनत कर परिवादी के रूपये रिफण्ड कराने का विशेष कार्य किया एवं विजय कुमार यातायात शाखा के द्वारा त्यौहारों, विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के दौरान आयोजित महारैली एवं आमजन को सुगम एवं सुरक्षित यातायात प्रदान कराने हेतु पुलिस की कार्ययोजना, त्रिस्तरीय डायवर्जन प्लान तैयार किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कैलाश चन्द विश्नोई, प्रीति चन्द्रा, कुवर राष्ट्रदीप उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here