राजस्थान में मानसून को लेकर अपडेट आयी है. आज भी उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन मौजूद है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन सतह से 5.8 किमी ऊंचाई तक विस्तृत है.
वहीं मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर से होकर गुजर रही है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से 4 संभागों में भारी तो कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है. आज और कल भरतपुर,जयपुर, अजमेर व कोटा संभाग में भारी बारिश होगी.
वहीं पूर्वी राजस्थान में 17 अगस्त के बाद आएगी बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी. वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग में आगामी 3- 4 दिन जारी बारिश रहेगी.
तेज मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ मध्यम तो कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. उदयपुर संभाग में हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है.