Saturday, October 19, 2024

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने किया विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास

Must read

जयपुर। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत ने बुधवार को बानसूर की ग्राम पंचायत चतरपुरा में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

मंत्री शकुन्तला रावत ने ग्राम पंचायत चतरपुरा में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम), इंदिरा रसोई ग्रामीण, ग्राम सेवा सहकारी लिमिटेड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की चार दिवारी निर्माण कार्य, थाना बानसूर में प्रतिक्षालय निर्माण कार्य, पुरानी छतरी का मरम्मत कार्य का उद्घाटन किया। श्रीमती रावत ने ग्राम पंचायत चतरपुरा में विभिन्न सी.सी. सड़क निर्माण कार्य, ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य एवं सीमेंट इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

मंत्री शकुंतला रावत ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान में आमजन के सर्वांगीण विकास हेतु जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अंग्रेजी माध्यम की बेहतर शिक्षा प्रदान करने हेतु महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले गए हैं, जिसमें बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन को सुगम बनाने हेतु सड़कों का निर्माण करवाया गया है। जनभावना का सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इंदिरा रसोई की सौगात दी है, जिसमें 8 रुपये में प्रदेशवासियों को भरपेट एवं पौष्टिक भोजन करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान करने हेतु बड़ी संख्या सी.एच.सी, पी.एच.सी, उप स्वास्थ्य केन्द्र खोले गए हैं। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ने देश में राजस्थान को स्वास्थ्य सेवाओं में मॉडल स्टेट के रूप में स्थापित किया है।

मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि बानसूर में आमजन की सुविधाओं में विस्तार के लिए सभी क्षेत्रों में विकास कार्य करवाए गए हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु समय सीमा में विकास कार्यों को पूर्ण किया गया है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article