Sunday, October 13, 2024

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री की अध्यक्षता में भिवाड़ी इंटीग्रेटेड विकास प्राधिकरण (बीड़ा) की आठवीं बैठक का हुआ आयोजन

Must read

जयपुर। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुन्तला रावत की अध्यक्षता में गुरूवार को उद्योग भवन में भिवाड़ी इंटीग्रेटेड विकास प्राधिकरण की आठवीं बैठक का आयोजन हुआ। इस दौरान उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता, आयुक्त सुधीर कुमार शर्मा सहित सीईओ बीड़ा श्वेता चौहान मौजूद रहीं।

  बीड़ा की बैठक में नामित सदस्य के तौर पर जिला कलक्टर अलवर के स्थान पर जिला कलक्टर कोटपूतली-बहरोड़ एवं जिला कलक्टर खैरथल-तिजारा को सम्मिलित किये जाना का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक कोटपूतली-बहरोड़, पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी एवं पुलिस अधीक्षक खैरथल-तिजारा को सम्मिलित करने का निर्णय हुआ। बैठक में ग्रेटर भिवाड़ी जोन-ए (भिवाड़ी-खिजूरीवास) के प्रारूप जोनल डेवलपमेंट प्लान का अनुमोदन किया गया, जिससे अब स्थानीय आमजन को पट्टे जारी हो सकेंगे। बैठक में ग्रेटर भिवाड़ी जोन-बी ( चौपानकी इंडस्ट्रियल जोन) जोन-सी (टपूकड़ा-खौरीकलां) जोन-डी (खुशखेड़ा इंडस्ट्रियल जोन) एवं जोन-ई (कॉरपोरेट पार्क प्लानिंग) योजना क्षेत्र के प्रारूप जोनल डेवलपमेंट प्लान ड्राफ्ट को अनुमोदित किया गया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article