उद्योग भवन के कॉमन फैसिलिटी सोसायटी में आज 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रबंध निदेशक रीको सुधीर कुमार शर्मा ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में मौजूद सभी अधिकार एवं कर्मचारियों ने बड़े उत्साह के साथ एक सुर में राष्ट्रगान का गायन किया।
प्रबंध निदेशक रीको सुधीर शर्मा ने विभागों में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों को उनके सराहनीय सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। सुधीर शर्मा ने समारोह में आर.मलरविजी महाप्रबंधक बीआईपी, अनुकृति सिंह उपनिदेशक उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, रमाकांत शर्मा उद्योग प्रसार अधिकारी, विशाल माथुर योजना सहायक रीको, नीरज कैरो शाखा प्रभारी रीको, नरेन्द्र गर्ग वरिष्ठ प्रबंधक आर.एस.एम.एम, अनिल शर्मा, वरिष्ठ सहायक आर.एस.एम.एम, जय कुमार गैलानी राजसीको उप कनिष्ठ प्रबंधक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान उद्योग एवं वाणिज्य विभाग आयुक्त ओम कसेरा, राजसिको एमडी मनीषा अरोड़ा, रीको ईडी अरूण गर्ग, अतिरिक्त निदेशक आर.के.आमेरिया, एस.एस.शाह सहित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।