Home राजनीति उपराष्ट्रपति धनखड़ का पीएम मोदी को खास तोहफा

उपराष्ट्रपति धनखड़ का पीएम मोदी को खास तोहफा

0

उपराष्ट्रपति ने पीएम मोदी को तीसरे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी। धनखड़ ने मोदी को एक खास बुके भी दिया। इसमें तीन कमल के फूल थे, जो नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल को दर्शाते हैं। 

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar) से उनके सरकारी आवास पर जाकर मुलाकात की। इस दौरान उपराष्ट्रपति ने पीएम मोदी को तीसरे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी। धनखड़ ने मोदी को एक खास बुके भी दिया। इसमें तीन कमल के फूल थे, जो नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल को दर्शाते हैं।

उपराष्ट्रपति की तरफ से पीएम मोदी को खाने में राजस्थान का मशहूर चिड़ावा पेड़ा और मेरठ के गुड़ भी दिए गए। चिड़ावा के पेड़ों की खास बात यह है कि ये लंबे समय तक खराब नहीं होते हैं, क्योंकि इनमें शुद्ध मावा काम में लिया जाता है। इस पेड़े में उंगली से निशान बना रहता है, जिससे इसे आंख वाला पेड़ा भी कहते हैं।

दूसरी ओर, आज सुबह 11:30 बजे मोदी कैबिनेट की आखिरी बैठक हुई। उसके बाद पीएम मोदी ने दोपहर 2 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इस्तीफा सौंप दिया। सूत्रों के अनुसार आखिरी कैबिनेट बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि राजनीति में उतार-चढ़ाव तो आता रहता है। हमारी सरकार ने बहुत अच्छा काम किया। आगे भी करेंगे। नंबर गेम बदलते रहते हैं।

लोकसभा चुनाव 2204 में पीएम मोदी ने अकेले भाजपा के लिए 370 और एनडीए के लिए 400 पार का टारगेट रखा था। मगर इस बार भाजपा को 240 सीटें मिलीं हैं। पार्टी बहुमत के आंकड़े (272) से 32 सीट कम रह गई। एनडीए के 292 हो गए हैं, जबकि विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA को 234 सीटें मिली हैं। 

इस चुनाव में चंद्रबाबू नायडू की तेदेपा को 15 सीटों पर जीत हासिल हुई, जबकि नीतीश कुमार की जदयू को 12 सीटें मिली हैं। ऐसे में एनडीए सरकार में भाजपा के लिए ये दोनों नेता बहुत जरूरी हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here