Saturday, October 19, 2024

उफ़्फ़ ये गर्मी उबाल ही डालेगी

Must read

राजस्थान में गर्मी अपने उफान से पर पड़ रही है। गर्मी से राजस्थानवासियों का हाल बेहाल है। प्रचंड गर्मी से राजस्थान में जीना बेहाल हो रहा हैं। आम जनता गर्मी से घर से बाहर निकलने से बच है हैं दोपहर में बाज़ार सूने दिखाई दे रहे हैं। ऐसा ही सूनापन सरहद पर भी दिखाई दे रहा हैं। बीकानेर में तैनात एक जवान का सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें तपती रेत पर जवान अंडा उबाल कर खाता दिख रहा है। 

राजस्थान के बॉर्डर पर बीएसएफ के जवान तपती रेत और लू के थपेड़ों के बीच सीमा पर डटे हुए है। राज्य की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर बीकानेर में तैनात एक जवान का सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें तपती रेत पर जवान अंडा उबाल कर खाता दिख रहा है। 

दो मिनट 59 सेकंड के इस वीडियो में बीएसएफ जवान ने गर्मी के सितम को दिखाने के लिए अंडे का सहारा लिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जवान सबसे पहले एक अंडे को बीकानेर की रेतीली जमीन के अंदर छिपा देता है। फिर कुछ मिनटों के बाद वह उसे निकाल कर उसपर की परतों को छीलता है। रेत के अंदर अंडा पूरी तरह से पक चुका होता है. जिसे खुद जवान ने खाकर दिखाया। 

प्रदेश में पड़ रही प्रचंड गर्मी के कारण ज्यादातर भाग में पारा 45 से ऊपर जा चुका हैय़ ऐसे में तपती रेत में चलना कितना परेशानी वाला है। इसी रेत में बीएसएफ के जवान ने अंडे को उबाल कर दिखाया।

इससे पहले बुधवार को बाकानेर के ही बार्डर क्षेत्र में बीएसएफ जवान का रेतीली जमीन पर पापाड़ भूनने का वीडियो सामने आया था, जो महज 48 सेकंड का था। इसमें जवान पापड़ को रेत के अंदर करीब सात मिनट तक रखता है। फिर पके पापड़ को तोड़कर दिखाता है।  

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article