Home राजनीति एक देश एक चुनाव- रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में समिति की बैठक आज दिल्ली में

एक देश एक चुनाव- रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में समिति की बैठक आज दिल्ली में

0

एक देश-एक चुनाव के लिए केंद्र सरकार की तरफ से पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में गठित की गई समिति की पहली बैठक आज होगी । इस बैठक में क़ानूनी संबंधी सभी पहलुओं पर बारीकी से चर्चा की जाएगी। भारत के संविधान से प्रद्दत शक्तियों और अधिकार को ध्यान में रखते हुए इस संबंध में सभी की राय महत्वपूर्ण रहेगी। चर्चा के बाद यह समिति अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार जो सौपेगी जिसके बाद देश में एक देश एक चुनाव करने जैसे निर्णय पर स्थिति साफ़ होगी। माना जा रहा हैं कि दोपहर बाद यह बैठक रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में होगी जिसमे समिति से जुड़े सदस्य शामिल होंगे ।

समिति में गृहमंत्री अमित शाह, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राज्यसभा में विपक्ष के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद, वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष एनके सिंह, लोकसभा के पूर्व महासचिव सुभाष सी कश्यप, वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे और पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त संजय कोठारी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here