Home दुनिया एल्विश यादव को नहीं दी गई कोई सुरक्षा, एल्विश यादव और पूर्व मंत्री के बेटे के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई-जयपुर पुलिस कमिश्नर

एल्विश यादव को नहीं दी गई कोई सुरक्षा, एल्विश यादव और पूर्व मंत्री के बेटे के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई-जयपुर पुलिस कमिश्नर

0

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने मंगलवार सुबह जनसुनवाई के दौरान स्पष्ट किया कि राजस्थान पुलिस की ओर से यूट्यूबर एल्विश यादव को कोई सुरक्षा नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि यह वीडियो पुराना है और इसे तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। पुलिस कमिश्नर ने इसे एक प्रोपेगेंडा करार देते हुए कहा कि इसकी जांच की जा रही है। साथ ही वीडियो वायरल करने वाले दोनों व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस का बयान – जानबूझकर भ्रम फैलाया गया
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, एल्विश ने जानबूझकर पुलिस की गाड़ी के पीछे अपनी कार चलाकर यह वीडियो बनाया, जिससे ऐसा लगे कि उन्हें एस्कॉर्ट किया जा रहा है। एडिशनल कमिश्नर रामेश्वर सिंह ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को आधिकारिक पुलिस सुरक्षा दी जाती है, तो उसके लिए विशेष अनुमति होती है और स्पेशल एस्कॉर्ट गाड़ी लगाई जाती है, न कि 112 नंबर की गाड़ियां।

कैसे शुरू हुआ विवाद?
यूट्यूबर एल्विश यादव 8 फरवरी को जयपुर में एक गाने की रिकॉर्डिंग के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने व्लॉग बनाया, जिसे 10 फरवरी को उनके यूट्यूब चैनल ‘एल्विश यादव व्लॉग्स’ पर अपलोड किया गया। इस वीडियो में एल्विश की कार के आगे और पीछे पुलिस की चेतक और 112 नंबर की गाड़ियां चलती हुई नजर आईं, जिससे ऐसा लगा कि उन्हें पुलिस सुरक्षा दी जा रही है। हालांकि, पुलिस ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है।

कानूनी कार्रवाई होगी
पुलिस ने कहा कि इस वीडियो के जरिए राजस्थान पुलिस की छवि खराब करने की कोशिश की गई है। एल्विश यादव और उनके साथ मौजूद पूर्व मंत्री के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वीडियो की जांच जारी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने स्पष्ट किया कि राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर गलत जानकारी फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here