Monday, December 23, 2024

एसआई भर्ती-2021 के पेपर लीक मामले में आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामू राम राईका की गिरफ्तारी, कोर्ट में पेशी, शनिवार तक रिमांड पर भेजा

Must read

सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती-2021 के पेपर लीक मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के पूर्व सदस्य रामू राम राईका की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेशी हुई। कोर्ट ने उन्हें शनिवार तक रिमांड पर भेज दिया है। पेशी के दौरान राईका ने एक वकील को थप्पड़ मारने का इशारा किया, जिससे कोर्ट में हंगामा हो गया और वकीलों ने अपना गुस्सा जाहिर किया।

रामू राम राईका को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ( एसओजी) ने रविवार रात को गिरफ्तार किया था और उनसे पांच घंटे की पूछताछ की थी। गौरतलब है कि राईका को 4 जुलाई 2018 को वसुंधरा राजे की सरकार के दौरान आरपीएससी का सदस्य नियुक्त किया गया था और वे 4 जुलाई 2022 तक इस पद पर रहे। इस मामले में पहले ही राईका के बेटे-बेटी समेत पांच ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को हिरासत में लिया जा चुका है, जिनमें से दो महिला ट्रेनी सब इंस्पेक्टर भी शामिल हैं। इन सभी आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें छह दिन की रिमांड पर भेज दिया गया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article