Home राज्य एसएमएस मेडिकल कॉलेज के डॉ.दर्शन के खिलाफ जीरो एफआईआर पर मामला दर्ज,जांच शुरू

एसएमएस मेडिकल कॉलेज के डॉ.दर्शन के खिलाफ जीरो एफआईआर पर मामला दर्ज,जांच शुरू

0

एसएमएस मेडिकल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे डॉ. दर्शन के खिलाफ भोपाल की महिला डॉक्टर ने बलात्कार का मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित महिला डॉक्टर ने मध्यप्रदेश में भोपाल पुलिस को जीरो नंबर की एफआइआर काटकर घटना जयपुर की होने पर एसएमएस थाना पुलिस को अनुसंधान के लिए भेजी है।

एसएमएस पुलिस थाना के एसएचओ सुधीर उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित महिला डॉक्टर का मेडिकल करवा कर कोर्ट में 164 के बयान भी दर्ज करवा दिए। पीड़िता ने रिपोर्ट में कहा कि एसएमएस मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉ. दर्शन से जनवरी 2023 में दिल्ली के एक हॉस्पिटल में आयोजित कॉन्फ्रेंस में मुलाकात हुई थी। उसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई। फिर 22 अक्टूबर 2023 में उनकी सगाई हो गई। रिपोर्ट में कहा है कि आरोपी डॉक्टर ने 23 दिसम्बर को पीड़िता को जयपुर बुलाया और उसे एसएमएस अस्पताल के नजदीक अपने घर ले गया। यहां उससे बलात्कार किया। आरोपी ने दिसम्बर 2023 से मार्च 2024 तक जयपुर में उससे कई बार बलात्कार किया। अप्रेल 2024 में शादी करने से मना कर दिया।

एसएमएस पुलिस थाना के एसएचओ सुधीर उपाध्याय ने बताया कि एसएमएस अस्पताल पुलिस भोपाल पुलिस से जीरो नंबर की एफआइआर मिलने पर मामला दर्ज कर जांच कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here