Wednesday, December 25, 2024

एसीएस होम आनन्द कुमार ने ली गृह रक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, लोकसभा चुनाव की तैयारी और विभागीय कार्यो पर की चर्चा

Must read

अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह आनन्द कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को गृह रक्षा निदेशालय के कांफ्रेंस हॉल में विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी तथा विभाग से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।      

बैठक में महानिदेशक एवं महासमादेष्टा राजेश निर्वाण, उप महा महासमादेष्टा प्रथम, निदेशक केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान, उप महासमादेष्टा द्वितीय, संयुक्त शासन सचिव गृह ग्रुप-7 विभाग एवं अन्य अधिकारी सम्मिलित हुए।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह आनन्द कुमार द्वारा विभागीय कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा कर प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान गृह रक्षा विभाग से संबंधित विभिन्न विषयों के अलग अलग बिंदुओं की जानकारी हासिल कर फीडबैक लिया। विभाग की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए निर्देश दिए। अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह आनन्द कुमार ने लोकसभा चुनाव के संबंध में भी चर्चा कर आवश्यक निर्देश प्रदान किये।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article