Sunday, October 13, 2024

ऑन लाइन जीरा खरीदने के नाम लाखों की हुई ठगी

Must read

विश्वकर्मा थाना इलाके में एक फर्म को ऑन लाइन जीरा बेचना भारी पड़ गया। शातिर व्यापारी ने ऑन लाइन जीरा खरीदने के बाद मॉल कोल्ड स्टोरेज में रखवा लिया और पैमेंट थोड़ी देर बाद देने की बात कहे फोन उठाना बंद कर दिया। खुद के साथ हुई ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने थाने पहुंच आरोपी व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ऑन लाइन नम्बरों के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

हेड कॉस्टेबल नानकराम ने बताया कि भारत ग्रेन्स फर्म के डायरेक्टर अभिषेक गोयल विश्वकर्मा निवासी ने मामला दर्ज कराया है कि मोर्या एंटेप्राइसेस लखानी कोपरेटिव मुंबई निवासी ने आंन लाइन जीरा मंगवाया था। ऑर्डर बुक करने के बाद 92 कट्टे जीरे के पार्टी के भेज दिए गए। तीस किलो जीरा लखानी कॉपरेटिव को जयपुर से भेजा गया। 16 अगस्त को गाड़ी समीर कोल्ड स्टोरेज में खाली होने के बाद पार्टी ने कुछ देर बाद पैमेंट देने का वादा किया। जिसके बाद शातिर व्यापारी ने फोन उठाना ही बंद कर दिया।  पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

#jeerafraud #onlinefraud #cuminseedfraud

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article