Home राजनीति कांग्रेस एक ही नारा लेकर चलती है, ‘बेटा बचाओ-पीएम बनाओ’ सोनिया का पूरा ध्यान राहुल बाबा की लॉन्चिंग में 20 बार लॉन्चिंग हुई है फेल : अमित शाह

कांग्रेस एक ही नारा लेकर चलती है, ‘बेटा बचाओ-पीएम बनाओ’ सोनिया का पूरा ध्यान राहुल बाबा की लॉन्चिंग में 20 बार लॉन्चिंग हुई है फेल : अमित शाह

0

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस एक ही नारा लेकर चलती है, ‘बेटा बचाओ-पीएम बनाओ’। सोनिया जी का पूरा ध्यान राहुल बाबा को पीएम बनाने में है, आपके बेटे-बेटियों का भविष्य बनाने में नहीं है। उन्होंने कहा किपीएम मोदी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगाते हैं।

शनिवार को अलवर लोकसभा क्षेत्र के किशनगढ़बास के हरसौली में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल बाबा ऐसा यान है, जो 20 बार लांच हुआ, मगर हर बार लांचिंग फेल हुई है। अब ऐसी स्थिति आ गई है कि राहुल बाबा को लांच करते-करते कांग्रेस लांच नहीं हो पा रही है। 

उन्होंने कहा कि इस बार 400 पार करना है और भूपेंद्र यादव को जिताकर भेजना है। उन्होंने कहा कि ये वीरों की धरती है। कांग्रेस ने ओआरओपी का वादा पूरा नहीं किया है। कांग्रेस ने राम मंदिर के मुद्दे को लटकाए रखा वहीं राम मंदिर के निमंत्रण को भी ठुकराया। 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम बनाना है। 10 साल में कई असंभव काम हुए हैं। 10 साल का मोदी के पास रिकॉर्ड और 25 साल की योजना है, इसलिए मोदी जी को चुनना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here