कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर की उपाधि देते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बीजेपी से बिलकुल भी डरने की ज़रूरत नहीं। उन्होंने कहा किअब भाजपा से मुकाबला करने के लिए उनके कार्यकर्ताओं और नेताओं से सीधे तौर पर दो सवाल करने हैं पहला पीएम मोदीऔर अडानी के बीच में क्या रिश्ता है और दूसरा जातिगत आधार पर देश में जनगणना कराई जानी चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस ने जातिगत जनगणना कराई थी उसे उजागर किया जाए।भाजपा के पास उसका कोई जवाब नहीं है।
शनिवार को प्रदेश कांग्रेस के नए भवन शिलान्यास के अवसर पर राहुल ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक का संसद में सभी विपक्षी पार्टियों ने समर्थन किया। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि कांग्रेस महिला आरक्षण की व्यवस्था को तत्काल लागू करने के पक्ष में है।