कांग्रेस के क्राउड फंडिंग अभियान में राजस्थान चंदा देने में टॉप पर रहा है. राजस्थान से कांग्रेस को 4 करोड़ 48 लाख रुपए मिले है. पार्टी नेताओं और आमजन ने कांग्रेस को पैसे दिए है. जबकि दूसरे नंबर पर पड़ोसी राज्य हरियाणा रहा है. कुल 24 करोड़ 69 लाख 74 हजार रुपए कांग्रेस को मिले है.
पार्टी के संगठन और विभागों में यूथ कांग्रेस टॉप पर रहा है. यूथ कांग्रेस ने 2 करोड़ 66 लाख रुपए करवाए जमा किए है. दूसरे नंबर पर प्रोफेशनल कांग्रेस ने करवाए 1 करोड़ 80 लाख रुपए जमा किए. अल्पसंख्यक विभाग ने 1 करोड़ 4 लाख 62 हजार रुपए डोनेट किए.
राजस्थान के दिनेश खोड़निया टॉप पर रहे है. खोड़निया ने 41 लाख 54 हजार रुपए डोनेट करवाए. महेश व्यास ने 13 लाख 69 हजार और गोविंद डोटासरा ने करवाए 5 लाख 11 हजार डोनेट किए. अनिल चौपड़ा ने करवाए 2 लाख 75 हजार रुपए डोनेट किए है.