Home राजनीति कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का कमल पकड़ा पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने, ज्योति मिर्धा ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर भाजपा में हुई शामिल

कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का कमल पकड़ा पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने, ज्योति मिर्धा ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर भाजपा में हुई शामिल

0

दिव्य गौड़ जयपुर।

किसी समय में नागौर कांग्रेस पार्टी का अभेद राजनीतिक किला माना जाता था जिसे तोड़ने की परिकल्पना भी बीजेपी के लिए सोच से परे थी,लेकिन आज कई दशकों बाद बीजेपी ने इस कट्टर कांग्रेसी परिवार की नई पीढ़ी को तोड़कर अपने साथ मिला लिया हैं और कांग्रेस पार्टी की परंपरागत गढ़ या यू कहे जड़ों को हिलाते हुए कॉन्ग्रेस पार्टी को बड़ा झटका दे दिया हैं

राजस्थान की राजनीति की बात करे और उसमे नागौर शामिल न हो ये हो नहीं सकता।और इस जिक्र में कांग्रेस के कट्टर परिवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री नाथूराम मिर्धा का कांग्रेस पार्टी में योगदान को कोई भुला नही सकता लेकिन समयबके बीत जाने के साथ ही आने वाली पीढ़ी की सोच और पसंद भी बदल गई।


आज बीजेपी ऑफिस में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय नाथूराम मिर्धा की पार्टी और नागौर से सांसद रही ज्योति मिर्धा ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली और कांग्रेस का हाथ पूरी तरह से छोड़ दिया हैं। राजस्थान के प्रभारी अरुण सिंह और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने उन्हें सदस्यता ग्रहण करवाकर उनका पार्टी में नए सदस्य के रूप में स्वागत किया।


जाटों की राजनीति में नाथूराम मिर्धा का एक बहुत बड़ा नाम रहा है और नागौर क्षेत्र में उनका वर्चस्व कायम रहा है। वे नागौर से कई बार सांसद रहे। अब ज्योति मिर्धा के भाजपा में आ जाने के बाद नागौर लोकसभा क्षेत्र का चुनाव हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के लिए मुश्किल भरा हो गया है। बीजेपी अगर ज्योति मिर्धा को नागौर नागौर लोकसभा का चुनाव लड़ती है तो आने वाले समय में हनुमान बेनीवाल के लिए यह सीट गले की फांस भी बन सकती है।


सूत्रों की माने तो भाजपा ने हनुमान बेनीवाल के विकल्प के तौर पर ही ज्योति मिर्धा को बीजेपी में शामिल करवाया है। ज्योति मिर्धा के भाजपा में आ जाने के बाद भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री सी आर चौधरी को भी इस बार टिकट मिलना मुश्किल माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here