Tuesday, December 24, 2024

कांग्रेस की जारी होने वाली छठी सूची में कई नए नाम की चर्चा जोरो पर, नेता और समर्थको की धड़कनें हुई तेज

Must read

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अब राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए निकलने वाली छठी सूची की तैयारी जोरों पर चल रही है। नेता और समर्थको की धड़कनें तेज है। 3 नवंबर तक यह सूची जारी होने की संभावना है। पार्टीका सोचना है की देरी से जारी होने से बागियों पर अंकुश लग सकेगा कुछ लोग कांग्रेस में भी शामिल हो सकते हैं उन्हें टिकट भी दिए जाने की संभावना बढ़ गई है।

पार्टी के उच्च सूत्रों का कहना है कि इस बार कांग्रेस पिलानी से पीतराम काला, शाहपुरा से मनीष यादव, चोमू से शिखा बराला, सुमेरपुर बीना काक, हवामहल से आरआर तिवारी, विद्याधर नगर से सीताराम अग्रवाल, चाकसू से अशोक तंवर, अलवर शहर से अजय अग्रवाल, आमेर से प्रशांत शर्मा टोडाभीम से पीआर मीणा या घनश्याम मेहर, खेतड़ी से डॉ. जितेंद्र या पूर्णमल सैनी, उदयपुरवाटी से मुरारी सैनी या रविन्द्र भड़ाना, कामां से मोहम्मद आरिफ या जाहिदा कामां, कोटा दक्षिण से राखी गौतम, बूंदी से ममता शर्मा, कोटा उत्तर से शांति या अमित धारीवाल, सांगरिया से शबनम गोदारा या जगदीश वर्मा और जमवारामगढ़ से गोपाल मीणा को दी जा सकती है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article