Home राजनीति कांग्रेस की 21 उम्मीदवारों की सातवीं सूची जारी, शांति धारीवाल, महेंद्र सिंह रलावता, जाहिदा खान और वेद सोलंकी को मिला टिकट

कांग्रेस की 21 उम्मीदवारों की सातवीं सूची जारी, शांति धारीवाल, महेंद्र सिंह रलावता, जाहिदा खान और वेद सोलंकी को मिला टिकट

0

राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव, 2023 के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा 21 उम्मीदवारों की सातवीं सूची जारी कर दी है। कांग्रेस के संगठन महामंत्री कैसी वेणुगोपाल ने यह सूची जारी की है।

इन उम्मीदवारों में सबसे चौंकाने वाला नाम एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी का रहा, जो की फलोदी से टिकट मांग रहे थे, लेकिन उन्हें कांग्रेस ने झोटवाड़ा से उम्मीदवार बनाया है।

इसी के साथ शांति धारीवाल जिन्हे की टिकट नहीं मिलना था, वह भी कोटा उत्तर से कांग्रेस का उम्मीदवार बनने में सफल हो गए हैं। वहीं भारी विरोध के बावजूद मंत्री जाहिदा खान कमान से कांग्रेस की उम्मीदवार होंगी। वहीं वेद प्रकाश सोलंकी भी चाकसू से टिकट प्राप्त करने में सफल हो गए हैं।  पूर्व मंत्री हरेंद्र मिर्धा अब पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा के सामने नागौर से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। वहीं लंबी मशक्कत के बाद में अजमेर उत्तर से एक बार फिर महेंद्र सिंह रलावता को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है। महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष राखी गौतम एक बार फिर कोटा दक्षिण से कांग्रेस की उम्मीदवार होंगी। वहीं टोडाभीम से सचिन पायलट कैंप के वर्तमान विधायक पीआर मीणा का टिकट काटकर पूर्व विधायक घनश्याम मैहर को उम्मीदवार बनाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here