अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की चुनाव समिति बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुनखड़गे,सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ अन्य सदस्यों के अलावा विशेष रूप से आमंत्रित राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा, सचिन पायलट और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की मौजूदगी में हुई। राहुल गांधी ने सोमवार की बैठक में फिर कुछ नामों पर आपत्ति जताई ।
25 सितंबर को बगावत करने वाले यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी और राजस्थान पर्यटक विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ के नाम सहमति नहीं बन पाई है। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में सीएम गहलोत ने कहा था। सरकार गिराने के लिए मानेसर जाने वाले लोगों को टिकट दिए जा रहे हैं तो उन लोगों को टिकट क्यों काटे जा रहे हैं जिन्होंने सरकार को बचाने का काम किया था।
ऐसा माना जा रहा है कि देर रात तक 50 लोगों की सूची जारी की जा सकती है। बैठक समाप्त हो चुकी है अब संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल बकाया 105 उम्मीदवारों में से लगभग 50 की सूची जारी कर सकते हैं। बाकी बची सूची2-3 नवंबर को जारी हो सकती है। सीएम गहलोत ने सोमवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद चिंतित नजर आए। कांग्रेस इंडिया एलाइंस से विधानसभा के चुनाव में कोई समझौता नहीं करता दिख रहा है। यही कारण है कि माकपा ने आज अपनी पहली सूची जारी कर दी।
राष्ट्रीय लोक दल 5 विधानसभा क्षेत्र मांग रहा है।तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री राष्ट्रीय लोकदल के विधायक डॉ. सुभाष गर्ग को टिकट मिलेगा या नहीं अभी भी स्थिति साफ नहीं है। मानवेंद्र सिंह इसके अलावा बैठक में वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी या उनकी पुत्री,दीपेंद्र सिंह शेखावत या उनके पुत्र बालेंदु शेखावत, नारायण सिंह के पुत्र विधायक वीरेंद्र सिंह, परसराम मोरदिया या उनके पुत्र,विधायक भरोसी जाटव या उनके पुत्र,विधायक बाबूलाल कठूमर या उनके पुत्र,निर्दलीय विधायक महादेव सिंह खंडेला या उनके पुत्र के टिकट के बारे में फैसला होना बाकी है।
पिछले तीन दिनों से डॉ.महेश जोशीऔरधर्मेंद्र राठौर दिल्ली में ही थे उन्होंने अजय माकनऔर संगठन राष्ट्रीय महामंत्री के वेणुगोपाल से बातचीत की थीलेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया। इसके अलावा शिक्षा राज्य मंत्रीजाहिदा खान औरखादी ग्रामोद्योग और के अध्यक्षबृज किशोर शर्मा नेजोधपुर हाउस में कम से मुलाकातकी कोशिश की पर उन्हें गेट से लौटा दिया गया। जोधपुर हाउस और कांग्रेस मुख्यालय के भागटिकट लेने वाले और उनके समर्थकों की भीड़ देखने को मिली। जाहिदा खान के विरोधियों ने आज भी नारेबाजी की।