Home राजनीति कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर और सीकर निवास पर पेपर लीक मामले में ईडी की टीम की छापेमारी, राजनेताओं में हड़कंप

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर और सीकर निवास पर पेपर लीक मामले में ईडी की टीम की छापेमारी, राजनेताओं में हड़कंप

0

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर और सीकर निवास पर गुरुवार को पेपर लीक मामले में ईडी की टीम पहुंची। ईडी की टीम केंद्रीय सुरक्षा बल लेकर पहुंची है और घर के बाहर सुरक्षा के जवान तैनात किए हैं। फिलहाल जांच शुरू हो गई है जांच के बाद दस्तावेजों के आधार पर ईडी की टीमआगे जांच करेगी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की छापेमारी के बाद नेताओं में हड़कंप मच गया है।

उल्लेखनीय की ईडी की टीम ने कुछ दिन पहले सीकर में कलाम कोचिंग इंस्टिट्यूट पर छापे की कार्रवाई की थी। ईडी की टीम  को उस छापेमारी में क्या कुछ मिला उसको उजागर नहीं किया गया है। विधानसभा चुनाव से पहले  ईडी की टीम की छापेमारी निश्चित तौर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को संकट में डाल सकती है ! इससे पहले गोविंद सिंह डोटासरा यह चेतावनी देते रहे हैं ईडी जांच कर ले कुछ होने वाला नहीं है

उधर ईडी की टीम ने आज सुबह महुआ विधायक ओमप्रकाश हुड़ला के घर पर छापा मारा। टीम का छापा पडने की भनक लगते ही और हुडला मौके से फरार हो गए। सूत्रों का कहना है कि यह छापा पेपर लीक प्रकरण के मामले में मारा गया है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर भी छापेमारी चल रही है। हुडला के घर पर छापेमारी की खबर आग की तरह फैल गई। सुबह ईडी की कार्रवाई के भनक लगते ही हुडला मौके से फरार हो गए। सूत्रों का यह भी कहना है कि गहलोत सरकार पर संकट के दौरान कथित हॉर्स ट्रेडिंग के मामले में भी यह कार्रवाई हो सकती है। फिलहाल ईडी के अधिकारी कार्रवाई में मशगूल हैं। हुडला की फरारी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here