Monday, October 21, 2024

कांग्रेस के वार रूम में चुनाव घोषणा पत्र को लेकर हुई बैठक, कमेटी के अध्यक्ष सीपी जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक

Must read

विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ महीनो का ही समय बचा हुआ है। ऐसे में हर पार्टी के लिए चुनावी मेनिफेस्टो की घोषणा करना एक महत्वपूर्ण काम होता है। राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस पार्टी ने भी चुनावी मेनिफेस्टो के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। इसके लिए आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से गठित मेनिफेस्टो कमेटी के वार रूम में आज एक बैठक हुई। यह बैठक मेनिफेस्टो समिति के अध्यक्ष और राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समिति संयोजक गौरव वल्लभ, सहसंयोजक पुखराज पाराशर और टीकाराम मीणा सहित सभी सदस्यों ने शामिल होकर अपने-अपने विचार रखें।

बैठक में सभी लोगों ने इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस की ओर से ऐसा मेनिफेस्टो जारी किया जाए, जिसे आम जनता खुले मन से स्वीकार करें और कांग्रेस पार्टी की तरफ आकर्षित हो। आज आयोजित इस बैठक में प्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतु राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, ओल्ड पेंशन स्कीम, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना आदि का भी जिक्र हुआ। इसमें बताया गया कि जिन लोगों को इनका लाभ मिला है उनके भी सुझाव सम्मिलित करते हुए समाज और राज्य के हर व्यक्ति को लाभान्वित करने और प्रदेश के सभी समस्याओं के निदान को दर्शाने वाला मेनिफेस्टो बनना चाहिए।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article