कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए विधायक रामनिवास रावत को राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने सोमवार को कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई। पहले गलती से रामनिवास रावत ने राज्य मंत्री की शपथ ले ली थी इसके बाद उन्हें फिर से कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई गई। राज भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित कई मंत्री शामिल हुए।
मोहन मंत्रिमंडल में अब मंत्रियों की संख्या 31 हो गई है। ऐसा माना जा रहा है कि विधायक रामनिवास रावतअपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को सौंप देंगे। इस्तीफा स्वीकार होने के साथ ही यहां बाद में उपचुनाव होगा।