Tuesday, December 24, 2024

कांग्रेस नेताओं के आधार पर नहीं मेरिट पर विधानसभा का देगी टिकट: सचिन पायलट

Must read

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वर्किंग कमेटी के सदस्य सचिन पायलट ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मेरिट के आधार पर टिकट दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसमें तेरा मेरा नहीं चलेगाइससे विवाद पैदा होता है।उनका स्पष्ट रूप से कहना था कि जो धरातल पर मजबूत हो और जीत सके उसे टिकट दिया जाना चाहिए।

सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर श्रद्धांजलि देने आए पायलट ने कहा कि चुनाव के वरिष्ठ पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्रीने अपने 25 पर्यवेक्षकों कोभेज रखा है और ग्राउंड पर जो भीजीतने वाला कैंडिडेट है उसे टिकट दिया जाना चाहिए

पायलट ने स्पष्ट रूप से कहा कि कांग्रेस किसी से गठबंधन करने वाली नहीं हैअकेले ही चुनाव लड़कर सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा किमैं बार-बार बोल रहा हूं कि हमारा कार्यकर्तामजबूत है और उसी के कारण हम सरकार में आते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले से भी अधिक युवा और महिलाओं जिसमें ओबीसी,एससी एसटी को टिकट देगी।

पायलट ने कहा कि राजस्थान पर राहुल गांधी की नजर है और आने वाले समय में उनके दौरे होंगे। उन्होंने कहा किपीएम नरेंद्र मोदी को पिछले सालों का हिसाब देना चाहिए,25 सांसद देने के बावजूद राजस्थान को क्या मिला? 

उन्होंने कहा कि ईआरसीपी,रेल परियोजना केंद्र की हिस्सा राशी में भी विलंब हुआ, भाजपा  के प्रदेश के नेताओं  की राजस्थान में पार नहीं पड़ेगी इसलिए पीएम मोदी लगातार राजस्थान के दौरे कर रहे हैं, हम दोबारा सरकार बनाने में कामयाब होंगे।देश में आज केंद्र सरकार के खिलाफ माहौल है और INDIA गठबंधन के बाद  केन्द्र सरकार डरी हुई हैं। 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article