अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के प्रतिपक्ष के नेता के रूप में चरणदास महंत को और मध्य प्रदेश में उमंग सिंगर को प्रतिपक्ष नेता नियुक्त किया है।
संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री कैसी वेणुगोपाल ने एक प्रेस स्वीकृति जारी कर यह जानकारी दी है दोनों राज्यों में प्रतिपक्ष के उप नेता भी घोषित किए गए हैं।
लेकिन अभी तक राजस्थान के प्रतिपक्ष नेता की नियुक्ति नहीं की गई है।इसका सभी को इंतजार है।