अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने रात 11 बजे पांच उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी की है।
संगठन महामंत्री कैसी वेणुगोपाल ने जारी सूची में जैसलमेर से मौजूदा विधायक रुपाराम मेघवाल को, पोकरण से अल्पसंख्यक मंत्री साले मोहम्मद को, फुलेरा से विद्याधर चौधरी को, आसींद से हंगामा राम मेवाड़ा और जहाजपुर से धीरज गुर्जर को टिकट दिया है।