विधानसभा चुनाव के लिए गठित कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं प्रदेश चुनाव समिति के चेयरमेन गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में दिनांक 19 अगस्तको प्रात: 11 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वार रूम 7, अस्पताल रोड, जयपुर पर आयोजित होगी।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिये अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित प्रदेश चुनाव समिति की बैठक प्रदेशाध्यक्ष एवं समिति चेयरमेन गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में दिनांक 19 अगस्त, 2023 को प्रात: 11 बजे प्रदेश कांग्रेस के वार रूम 7, हॉस्पिटल रोड, जयपुर पर आहूत की गई है जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित समिति के समस्त सदस्यगण भाग लेंगे।