अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की घोषणा कर दी है।
39 मेंबर्स की इस कमेटी में सोनिया, राहुल, प्रियंका शामिल हैं। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी कमेटी में बरकरार रखा गया है। खड़गे ने उनके खिलाफ चुनाव लड़ने वाले शशि थरूर को भी इस कमेटी में जगह दी है। जितेंद्र सिंह और सचिन पायलट को सदस्य बनाया गया है। कमेटी में 39 सदस्य, 18 स्थायी सदस्य, 14 इंचार्ज और 9 स्पेशल इनवाइटी शामिल हैं।
जबकि हरीश चौधरी को पंजाब प्रभारी के रूप में और राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। सीडब्ल्यूसी में अशोक गहलोत को स्थान नहीं दिया गया है।