Home राज्य कालवाड़ रोड स्थित मंगलम सीटी में चार मंजिला बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में लगी भीषण आग,फायरमैन घायल

कालवाड़ रोड स्थित मंगलम सीटी में चार मंजिला बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में लगी भीषण आग,फायरमैन घायल

0

जयपुर के कालवाड स्थित मंगलम सिटी के चार मंजिला बिल्डिंग के ऊपर  हिस्से में रविवार सुबह आग लग गई । जहां परिवार में पति मनीष गौतम पत्नी  ममता और आरूष बच्चा सो रहा था। जब आग लगी तो तीनों दम घुटने लगा उठकर देखा तो आप देखकर परिवार घबरा गया उसके बाद आग की लपटे धीरे-धीरे बढ़ गई और आग ने विकराल रूप ले लिया। 

सूचना पर करधनी और कालवाड पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद झोटवाड़ा और बिंदायका पारी स्टेशन से दमकल पहुंची और सुबह 8:00 बजे के बाद आप को काबू पाया जा सका । इस हादसे में आग बुझाने वाले एक फायरमैन की दो उंगलियों में चोट लगी एक फायरमैन को चिरायु निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here