Home ऑटो किराए के मकान में मिली 7 पिस्तौल और 280 कारतूस, हरियाणा-झुंझुनूं के बदमाश फरार

किराए के मकान में मिली 7 पिस्तौल और 280 कारतूस, हरियाणा-झुंझुनूं के बदमाश फरार

0
किराए के मकान में मिली 7 पिस्तौल और 280 कारतूस, हरियाणा-झुंझुनूं के बदमाश फरार

जयपुर पुलिस को मुहाना इलाके में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने विष्णु विहार कॉलोनी में एक बंद पड़े मकान में सर्च ऑपरेशन के दौरान 7 पिस्तौल और 280 कारतूस बरामद किए। यह मकान हरियाणा और झुंझुनूं के रहने वाले दो बदमाशों ने खुद को स्टूडेंट बताकर किराए पर लिया था। पुलिस अब इन फरार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

मुहाना थाना प्रभारी उदय सिंह के अनुसार, मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि दिसंबर 2024 में हरियाणा के भिवानी निवासी प्रशांत कुमार और झुंझुनूं के चिड़ावा निवासी अनिल कुमार जाट ने मकान किराए पर लिया था। दोनों ने जयपुर में पढ़ाई और कार बाजार का काम करने का बहाना बनाया और मकान मालिक का विश्वास जीतने के लिए आईडी कार्ड और किरायानामा एग्रीमेंट भी बनवाया।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं और अवैध हथियारों की सप्लाई करते हैं। जयपुर पुलिस ने हरियाणा और झुंझुनूं पुलिस से इनके आपराधिक रिकॉर्ड मंगवाए हैं। फरार बदमाशों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

SHO उदय सिंह ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और हथियारों की सप्लाई चेन का खुलासा किया जाएगा। जयपुर में हाल के दिनों में अवैध हथियारों की तस्करी के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है, जिसे लेकर पुलिस सतर्कता बरत रही है। इस कार्रवाई से शहर में एक बड़ी आपराधिक साजिश नाकाम हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here