राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि टोंक-सवाई माधोपुर के सांसद हरीश मीणा से अगर कोई उनका फ़ोन नंबर भी ले लें तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। उन्होंने टोंक में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि आपने ऐसे नेता को सांसद चुन लिया है, जो कभी जनता के बीच आयेगा नहीं। आप लोगों ने जौनपुरिया जी को हरा दिया।
बताते चलें कि इससे पहले मंत्री किरोड़ी लाल ने लोकसभा चुनाव के दौरान ऐलान किया था कि यदि भाजपा प्रदेश की उनके प्रभार वाली सात सीटों मे से एक भी हारती है तो वह मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। भाजपा इनमें चार सीटें हार गई, लेकिन किरोड़ीलाल ने कुछ समय असंमजस के बाद आखिर मंत्री पद नहीं छोड़ा। अब उन्होंने हरीश मीणा के मामले में राजनीति छोड़ने की बात कही है।
किरोड़ी ने किसान सम्मान निधि राज्यस्तरीय सम्मान समारोह में बोलते हुए कहा कि भारत दुनिया का पहला देश है जहां किसान सम्मान निधि योजना लागू की गई और राजस्थान देश का पहला राज्य है, जिसने किसान सम्मान निधि योजना में 2 हजार रुपये बढ़ा कर दिए।