Wednesday, December 25, 2024

कोई जवाब नहीं मिला तो पुलिस ने 3 लाख 10 हजार 710 रुपए किए जब्त, पुलिस ने किया फ्लेग मार्च

Must read

कोतवाली टोंक पुलिस थानाधिकारी भंवरलाल वैष्णव की अगुवाई में मंगलवार को एक युवक से 3 लाख 10 हजार रुपए की नगदी ले जाते हुए पकड़ा है। युवक ने राशि की बैंक की पर्ची दिखाई न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया।

लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने व धन बल को रोकने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नेन के निर्देशानुसार उपाधीक्षक राजेश विद्यार्थी के सुपर विजन में मे गठित टीम ने यह कार्यवाई की है। 

पुलिस के मुताबिक तेलियों की गली मेहंदी बाग टोंक निवासी नितेश पुत्र  मोहन लाल साहू (25) मंगलवार को एक बेग लेकर सुभाष मूर्ति के पास खड़ा था जिस दौरान पुलिस टीम ने उसको संदिग्ध मानते हुए पूछताछ की तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। पुलिस ने बेग की तलाशी ली तो उसमें 3 लाख 10 हजार 710 रुपए मिले। पुलिस को कोई जवाब नहीं मिला तो राशि को संदिग्ध मानते हुए जब्त की है।

टोंक में फ्लेग मार्च- लोकसभा चुनाव तथा त्योहारों को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को पुलिस व आरएसी जवानों ने टोंक के विभिन्न मोहल्लों मे फ्लेग मार्च किया।

मंगलवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्वरित अनुसंधान सुरेश कुमार तथा टोंक पुलिस उपाधीक्षक राजेश विद्यार्थी ने आगामी त्यौहार व लोकसभा चुनाव के मध्य नजर घंटाघर से सुभाष मूर्ति, सोरगरान मोहल्ला,नल वाली गली, गोल मस्जिद, बेरवाओ का पुल,तालकटोरा, कोठी नातमाम, विवेकानंद सर्किल, डिपो, सर्किल तक फ्लैग मार्च किया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article