Home राज्य कोटा में नीट की तैयारी कर रहे पश्चिम बंगाल के छात्र ने किया सुसाइड

कोटा में नीट की तैयारी कर रहे पश्चिम बंगाल के छात्र ने किया सुसाइड

0

कोटा में कोचिंग कर रहे बच्चों के सुसाइड करने का मामला अब भी नहीं रख पा रहा है। नीट की तैयारी कर रहे पश्चिम बंगालके फरीद हुसैन ने रविवार शाम को अपने कमरे मेंफांसी के फंदे में लटक कर जीवन लीला समाप्त कर ली।पुलिस ने शव को एमबीएसअस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

दादाबाड़ी थाना के एसएचओ  राजेश पाठक ने बताया कि फरीद  किराए के मकान में रहकर निजी कोचिंग से नीट की तैयारी कर रहा था। मकान में ओर भी बच्चे रहते हैं। शाम 4 बजे तक उसको बच्चों ने देखा था। रात 7 बजे तक कमरे से बाहर नहीं निकला। उसके दोस्तों ने आवाज लगाई तो फोरिद ने गेट नहीं खोले। उन्होंने मकान मालिक को सूचना दी। मकान मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सम्भवतया फोरिद ने 5 से रात 7 बजे के बीच फांसी लगाई। फिलहाल कारण सामने नहीं आए है। परिजनों को सूचना दी है। फोरिद पिछले साल से नीट की तैयारी कर रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here