कोटा से लापता कोचिंग छात्र पीयूष कासनिया को कोटा पुलिस ने 11 दिनों की तलाश के बाद हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला से उसे पकड़ा लिया है। जेईई मेन का रिजल्ट आने के बाद 13 फरवरी से वो लापता था। कुछ दिन पहले पीयूष के देहरादून में होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद कोटा पुलिस की एक टीम छात्र की तलाश में देहरादून गई थी। वहीं से उसके हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में होने की जानकरी मिली। जिसके बाद एसएचओ लेवल के अधिकारी के साथ कुछ पुलिसकर्मियों ने मिलकर पीयूष कासनिया को ढूंढ निकाला।
लापता छात्र पीयूष कासनिया को लेकर परिजन और पुलिस को अंदेशा था कि वो परीक्षा फोबिया के चलते लापता हो गया है। 12वीं के एग्जाम भी शुरू हो गए हैं, लेकिन वह परीक्षा केंद्र पर भी नहीं पहुंचा था।
परीक्षा केंद्र पर भी पुलिस ने विशेष टीम तैनात की थी जो नज़रे जमाई बैठी थी। लेकिन छात्र पीयूष परीक्षा देने और प्रवेश पत्र लेने भी नहीं पहुंचा। छात्र का 12वीं बोर्ड का परीक्षा केंद्र झालावाड़ में आया था। 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल नहीं होने पर पुलिस और परिजनों का अंदेशा सही निकला की छात्र पीयूष परीक्षा फोबिया के चलते ही कहीं चला गया है।