Home language कौशिक शिक्षा निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में “महाशिवरात्रि महोत्सव” का आयोजन हुआ

कौशिक शिक्षा निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में “महाशिवरात्रि महोत्सव” का आयोजन हुआ

0
कौशिक शिक्षा निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में “महाशिवरात्रि महोत्सव” का आयोजन हुआ

“महाशिवरात्रि” पर्व पर दादी का फाटक स्थित कौशिक शिक्षा निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में “महाशिवरात्रि महोत्सव” का आयोजन हुआ। साथ ही “तनाव मुक्त जीवन कैसे जिए” ध्यान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमे सभी कक्षाओं के विद्यार्थी भाग लिया। इसके अलावा विधार्थियों द्वारा नृत्य और संगीत की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई

ओशो लाइब्रेरी जयपुर के प्रवक्ता नरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि स्वामी ओम शांति की उपस्थिति में बच्चों को ओशो निर्देशित ॐनाद ब्रह्म ध्यान, नो माइंड, जिबरिश, लाफ्टर विधि करवाई गई। बच्चों ने बहुत उत्साह के साथ ध्यान की गंगा में डुबकी लगाई। ओशो प्रवचन द्वारा निर्देशित विपश्यना ध्यान प्रयोग करवाया गया। ये विधियां विद्यार्थियों को भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव मुक्त रखेंगी में बहुत सहायक हैं।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व आईएएस देवी लाल ने शिव रात्रि के महत्व को समझाते हुए बताया कि इस दिन सूर्य, चन्द्रमा व पृथ्वी एक ही सीधी रेखा में आने के कारण ध्यान सहज ही घटित होता है। जय शंकर ने बताया कि अपने जीवन में अपनी ज्ञानेंद्रिय- कर्मेंद्रियां का सही से इस्तेमाल करते हुए जीवन में विशिष्ट योग्यताओं को जागृत कर सकते हैं। अपनी भावना को सशक्त करते हुए एक शुद्ध आचरण का निर्माण कर सकते हैं। पप्पू सिंह राठौड़ ने ओशो लाइब्रेरी जयपुर की और से स्कूल के डायरेक्टर एवं सभी शिक्षकों को एवं बच्चों को साधुवाद दिया।

इस कार्यक्रम में संपन्न होने पर स्कूल की प्रिंसिपल-किरण शर्मा और डायरेक्टर अनिल कौशिक,संयोजक-ज्योति मिश्रा,चन्द्रशेखर टांक, बसंत शिखवाल,दिनेश शर्मा -हिमांशु शर्मा,कैलाश कुमावत विजेंद्र पंवार, पुष्पेंद्र वर्मा और विशंभरी भंडारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here