खबर का असर – एनएससी9 की खबर का असर हुआ हैं एनएससी 9 न्यूज़ ने ज़मीन पर क़ब्ज़ा करने आये भूमाफ़िया का परिवार पर हमले की खबर को प्रमुखता के साथ दिखाया था और इस मुद्दे को मुख्यमंत्री के संज्ञान में दिलाया था । एनएससी9 न्यूज़ ने इस मुड़े को बेहद व्यापक स्तर पर उठाने की कोशिश की और पीड़ितों को न्याय दिलाने में साथ रहे । उनकी आवाज़ एनएससी9 न्यूज़ बना । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर में 600 वर्ग गज जमीन पर कब्जे को लेकर पथराव करने वाले बदमाशों की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री शर्मा के निर्देश पर पुलिस ने अधिकारी की। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने 9 अप्रैल को 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 10 अप्रैल को पुलिस ने इन बदमाशों का जुलूस निकाला।
पुलिस ने मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें भरे बाजार नंगे पांव पैदल घुमाया। आगे पुलिस की सायरन बजती गाड़ियां और पीछे फटे कपड़े, मुरझाए चेहरे पर नीची गर्दन करके कदम ताल करते आरोपियों को देख हर कोई पुलिस की वाहवाही करने लगा था। इस दौरान पैदल चलते कुछ बेशर्म बदमाश हाथों से विक्ट्री साइन भी दिखाते नजर आए, लेकिन कुछ मुंह छिपाते हुए भी देखे गए मालपुरा गेट थाने से पैदल चलाकर उन बदमाशों को पुलिस घटना स्तर परले गई जहां इन लोगों ने 8 अप्रैल को पथराव कर खौफ फैलाया था। साथ ही पुलिस इनको पैदल चलाकर कोर्ट लेकर गई, तब बदमाशों के सिर शर्म से झुके थे।
एसीपी सांगानेर विनोद शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुभाष चंद और जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू फौजी निवासी उच्चैन भरतपुर, नंद किशोर निवासी चाकसू, रामजीलाल निवासी सवाई माधोपुर, सुरेश निवासी शिवदासपुरा, महेन्द्र निवासी निवासी लालसोट, नरेन्द्र निवासी पीपलू-टोंक, जयसिंह नरूका निवासी चाकसू, चन्दन कुमार निवासी रामनगरिया, यसपाल सिंह निवासी मथुरा गेट भरतपुर को गिरफ्तार किया है।